कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का शानदार आगाज – भारतीय सितारों ने भी बिखेरा जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का शानदार आगाज हो चुका है. इसे अटेंड करने के लिए बॉलीवुड से भी कई दिग्गज कलाकार पहुंच चुके हैं. इस बार का ये फिल्म फेस्टिवल बहुत ही खास है. इस बार कान्स 2022 में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया जाने वाला है.

इस फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार जूरी का हिस्सा बनी हैं. वो 17 मई को शाम में जूरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.

दीपिका का साड़ी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पूरी तरह से पारंपरिक लुक नगर आ रही है . आईये उनके कुछ तस्वीर देखते है जो shaleenanathani ने अपने इंस्टाग्राम पे शेयर किया है

deepka
deepka

उर्वशी के भी लुक हुई खुब चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस बार कान्स फेस्टिवल 2022 में अपना डेब्यू किया है. वही रेड कारपेट पर उर्वशी ने व्हाइट कलर के ग्लैमरस गाउन में नजर आ रही है . इस पिक्चर को afashionistasdiaries नमक ब्यक्ति ने अपने इंस्टग्राम से साझा किया है।

urvasi

ड्रामेटिक ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में Tamannaah Bhatia ने बिखेरा जलवा

विश्व के सबसे बड़े इवेंट में शुमार कान्स फेस्टिवल में तमन्ना भाटिया ने ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइनर बबल गाउन में नजर आईं. जिससे तमन्ना के लुक में चार चांद लगा दिए हो इस तस्वीर को afashionistasdiaries नमक ब्यक्ति ने ही अपने इंस्टग्राम से साझा किया है।

Tamannaah
Tamannaah
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *