सावन में जनमे बच्चो के मॉडर्न नाम भगवान शिव के नाम पर

सावन का महीना शुरू हो चुका है ये महीना हमरे आराध्य शिवा जी कीा महीना है कहते है इस महीने मैं शिवजी की पूजा अर्चना करने से मन चाही मनोकामना पूरी होती हैऔर इस महीने में जो बच्चे जन्‍म लेते है वो भी बहुत खास होते हैं। अगर आपकी डिलीवरी डेट भी सावन में है या आपके सावन में बेटा या बेटी हुई है, तो यहां आप अपने बच्चो के नाम शिवजी से जुड़े ये मॉडर्न नाम रख सकते है जिस से से सदैव शिवजी का आशारीवाद उन पर बना रहे।

शिवजी के नाम पर लड़को के मॉडर्न नाम

  • प्रणव : ऊं से प्रणव की उत्‍पत्ति हुई है एवं भगवान शिव के ‘ऊं’ को अत्‍यंत पवित्र माना जाता है। कहते हैं कि ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों इस नाम में आते हैं। इस नाम के जरिए आप अपने बेटे में त्रिदेवों के गुण पा सकते हैं।
  • पुष्‍कर : इस नाम का मतलब होता है पोषण देने वाला। भगवान शिव को पुष्‍कर के नाम से भी जाना जाता है। भारत में पुष्‍कर के नाम से एक तीर्थस्‍थल भी है। पुष्‍कर बहुत ही प‍वित्र नाम है।
  • रुद्रांश : हमें भगवान शिव का अंश होने का मौका मिले तो हमारा पूरा जीवन सफल हो जाए। भगवान की भक्‍ति करने से ही मन शांत हो जाता है तो उनके नाम से कितनी सकारात्‍मकता आएगी। रुद्रांश नाम का मतलब भगवान शिव का अंश होता है। यह एक स्‍टाइलिश और मॉडर्न बेबी बॉय नेम है।
  • व्‍योमकेश : इस नाम की उत्‍पत्ति संस्‍कृत शब्‍द व्‍योम से हुई है। व्‍योम का अर्थ आकार और केश का मतलब बाल होते हैं। भगवान शिव को यह नाम इसलिए दिया गया है क्‍योंकि केश आकाश के समान हैं।
  • नकुल:इस नाम को भगवान शिव का दूसरा नाम कहा जाता है। यह महाभारत के चौथे पांडव भाइयों का नाम भी है।
  • दक्ष: इस नामनाम का तात्पर्य भगवान शिव से है। इसका अर्थ वह भी जो ‘दृढ़’ है।

शिवजी के नाम पर लड़की के मॉडर्न नाम

  • अनाया: इस नाम का मतलब होता है जो सबसे श्रेष्‍ठ हो, जिस पर ईश्‍वर का उपहार हो, दयालु ईश्‍वर और दूसरों से भिन्‍न। आप भगवान‍ शिव का यह नाम अपनी बेटी को दे सकते हैं।
  • प्रिशा: अगर आपकी बेटी का नाम ‘प’ अक्षर से निकला है, तो आप उसके लिए प्रिशा नाम को चुन सकते हैं। प्रिशा नाम का मतलब होता है भगवान द्वारा दी गई प्रतिभा, प्रिय, प्यार करने वाला, भगवान का उपहार।
  • कायरा: नाम का मतलब होता है पीसफुल, यूनिक। यह अनोखा नाम आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।
  • शिवन्‍या: यह नाम साफ तौर पर शिव से जुड़ा है और इस नाम की शुरुआत ही भगवान शिव के नाम से होती है। इस नाम से ज्‍यादा पवित्र, सुंदर और चमत्‍कारी कुछ और नहीं हो सकता है। शिवन्‍या बहुत ही चमत्‍कारिक नाम है।
  • आद्या:भगवान शिव की पत्‍नी देवी शक्‍ति को आद्या के नाम से जाना जाता है। शक्‍ति के बिना शिव अधूरे हैं और भगवान‍ शिव के भक्‍त अपनी बेटी को आद्या नाम दे सकते हैं। आद्या नाम का मतलब होता है प्रथम शक्ति, अद्वितीय, महान, धारणा से परे। मां दुर्गा को भी आद्या के नाम से जाना जाता है।
  • श्रीनिका :अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई आध्‍यात्मिक या ट्रेडिशनल नाम देख रहे हैं, तो श्रीनिका नाम से ज्‍यादा सुंदर आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है। यह नाम त्रिदेवों में से एक भगवान विष्‍णु से जुड़ा है। भगवान विष्णु की पत्‍नी देवी लक्ष्मी को श्रीनिका कहा जाता है।
  • निया:यह नाम बड़ा ही प्‍यारा है। निया नाम का मतलब होता है किसी चीज की इच्छा करना, उद्देश्य, उज्ज्वल। हनुमान जी को भी निया के नाम से पुकारा जाता है। किवदंती है कि हनुमान जी भगवान शिव के ही अनेक रूपों में से एक थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *