MCD Election Results: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड के चुनाव का परिणाम आज घोषित होगये इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे.इस बार MCD Election केजरीवाल की सरकार बन गई 15 सालो से काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने शिकश्त दे दी है।
Election Result Delhi MCD Chunav Parinam Live: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आम आदमी पार्टी के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस पार्टी को सिर्फ नौ सीटों पर ही जीत मिली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है।
इस मौके पे केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए ये कहा की पॉजिटिव राजनीति करो, नैगेटिव राजनीति नहीं करनी। जनता के बीच जाकर कहते हैं कि आपके बच्चों के लिए स्कूल, परिवार के लिए इलाज का इंतजाम किया है। हम गाली गलौच नहीं करते। मेरा दिल कहता है कि पॉजिटिव राजनीति बढ़ेगी, तो देश दुनिया का नंबर 1 देश बनेगा। गुंगागर्दी, लफंगई से देश आगे नहीं बढ़ेगा। 75 साल से पीछे है। अब टाइम नहीं है। विकास और पॉजिटिव की राजनीति करनी पड़ेगी। दिल्ली के लोगों को बधाई। सबसे कहता हूं कि अहंकार मत करना। बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है। कई सारे पार्षद, विधायक, मंत्री बने हैं, कोई अहंकार नहीं करे, अहंकार किया, तो ऊपर वाला माफ नहीं करेगा। वही दिल्ली के लोगो को आई लव यू टू बोला
कोई कितना भी उकसाए, हमें गाली गलौच नहीं करना है: केजरीवाल, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद चाहता हूं: केजरीवाल, सबको मिलकर दिल्ली ठीक करनी है बीजेपी का भी सहयोग चाहता हूं: केजरीवाल
Exit poll फिर गलत साबित हुए
Gujarat & Himachal Pradesh Assembly Election ResultLive : एक बार फिर से सारे Exit poll गलत साबित हुए जहां सभी Exit poll आप को भारी बहुमत से जीता रहा था उसके मुकाबले बीजेपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। अब गुजरात और हिमाचल के Exit poll पे भी सवाल उठाने लगे है। दोनों राज्योंके विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आने है।