Gujarat, Himachal Election Results : गुजरात में भाजपा दोबारा से सत्ता में आ गयी लेकिन इसबार उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ सबसे बड़ी जीत हासिल की है , वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा से कांग्रेस पार्टी सत्ता छीन ली अब वही आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश में सभी विधानसभा सीट पे जमानत जब्त होगई |
Chunav Parinam : गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां (BJP) रिकॉर्ड तोड़ जीत को हासिल किया है वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलने का ‘रिवाज’ नहीं बदला . गुजरात (Gujarat Election Results) के में भाजपा 150 से ज्यादा सीटों जीत हासिल की है , वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results) में कांग्रेस पार्टी 40 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वही BJP 25 सीटो पे संत गई | हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों से कहा है कि जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद चंडीगढ़ चले जाएं. वहां से कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ राज्य में शिफ्ट कर सकती है. ताकि किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचा जा सके|
अलग अलग राज्यों में हुए कुल छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Bypoll Results) में यूपी की मैनपुरी (Mainpuri Bypoll) लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) बड़े अंतर से जीत दर्ज कि है | ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह ने जीत दर्ज कि है, छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मनोज ने जीत दर्ज कि है, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज कि है, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज कि है और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा ने जीत दर्ज कि है|
क्या मोदी मैजिक सिर्फ गुजरात में सिमट के रह गया ?
राजनीतिक पंडितों के अपने अपने तरह से आकलन करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगो का कहना है की इन चुनावों में बीजेपी को भारी नुकशान हुआ है क्यों की इसका आधार ये है कि इस चुनाव से पहले दिल्ली MCD और हिमाचल पे उनका कब्ज़ा था लेकिन वो सिर्फ गुजरात बचपाये दिल्ली MCD को AAP पार्टी ने उनसे छीन लिया और हिमाचल को कांग्रेस ने छीन लिया लेकिन एक धड़ा मोदी के मैजिक को बरकरार बता रहे है और गुजरात के जीत का श्रेय मोदी को दे रहे है लेकिन हिमाचल और दिल्ली MCD के हार पे चुप होजाते है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने जिन तीन नेताओं के जीतने की भविष्य वाणी की थी उनमें आप के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया के नाम शामिल थे. वे सभी चुनाव हार गए हैं।
Assembly Election 2022 Exit Polls : जहा दिल्ली MCD में सभी Exit Polls के आंकड़े गलत होगये थे। तो वही इसबार Assembly Election के कुछ एजेंसिस के Exit Polls के आंकड़े सटीक हुए है। जो पहले ही गुजरात में बीजेपी को भारी बहुमत से जीता देखा रहे थे।