Gujarat & Himachal Election

Gujarat Assembly Election 2022: 5 दिसंबर को हैं दूसरे चरण के मतदान से पहले दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत

Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद सभी दलो ने अपना अपना प्रचार अभियान ओर तेज कर दिया है | इसी बीच सभी पार्टीयो के प्रमुख नेतावो के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गए है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में इस बात की होड़ मची है कि कौन मुझे सबसे ज्यादा गंदी गाली देगा।

गुजरात विधानसभा के लिए हुए पहले चरण के मतदान में 60.2 फीसदी वोटिंग हुई है। इस बार गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी के आने से एक त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन राजनीति पंडितो की माने तो अब भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी और भारती जनता पार्टी के बीच ही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के तूफानी दौरे कर के प्रचार कर रहे है। प्रधानमंत्री इन रैलियों पे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कहना है की दो दसक से बीजेपी ने गुजरात में कोई काम नहीं किया है इसीसे मोदी को इतना प्रचार करना पड़ रहा है। कांग्रेस की की माने तो उनका कहना है कि इस बार जनता महगाई बेरोजगारी से परेशान है। इसके चलते गुजरात में परिवर्तन होगा।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को 89 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में बीजेपी के ताबड़तोड़ प्रचार से राजनीतिक पंडितो का कहना है की बीजेपी इस चुनाव को अधिक बहुमत से जितना चाहती है। जिससे की २०२४ की राह आसान हो। लेकिन महगाई और बेरोजगारी के आंकड़े सरकार को परेशान कर रखे है। और इसी कड़ी में जनता में भी रोष देखा जा रहा है। इसके बावजूद बीजेपी सरकार बनाने की दावा कर रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *