Gujarat Election Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. हर कोई यही जानना चाहता है आखिर कौन जीत रहा है? इसी बीच आज 29 नवंबर को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार भी थम गया और 1 दिसंबर को मतदान होना है. उससे पहले एक कई ओपिनियन पोल के हवाले से अपने अपने दावे किये जारहे है .
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव सिर्फ सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं है। बल्कि एक तीसरा दल आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ लगी हुई हैं. राज्य में पहले चरण के लिए मतदान 1 दिसंबर को होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने जमकर प्रचार भी किया है. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. और ऐसी बीच कुछ एजेंसीज ने अपने ओपिनियन पोल को भी जारी किया है। जिस में कई तरह के सवाल उठ रहे ही सर्वे में abp c voter और India TV-Matrize final opinion poll भी शामिल है लेकिन हम आप को ये बताना चाहते है की हमरे तरफ से कोईए इस तरह का सर्वे नहीं किया गया है लेकिन आप को हमरी टीम सभी एजेंसीज के पोल को एनालाइज करके एक final अपना नजरिया पेश करेगा
हमारी टीम ने जितने भी आंकड़े देखे है उन सब में एक बात बहुत ही कॉमन है .की सभी Opinion Poll बीजेपी को बढ़त दिखा रहे है ,और कांग्रेस को दूसरे नंबर में दिखा रहे है। वही आम आदमी पार्टी को तीसरे नंबर में दिखा रहे है. इस पोल पे राजनितिक पंडितो का कहना है की बीजेपी विरोधी वोटो में विखराव से बीजेपी को भरी बढ़त मिल रही है। उनका कहना है की आम आदमी पार्टी बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को नुकशान पंहुचा रही है। ये बात सभी मन रहे है की आम आदमी पार्टी ने जब से चुनाव में दखल दिया है तब से बीजेपी की जीत पक्की हो गए है।
गुजरात का सभी फाइनल ओपिनियन पोल का पोल , जिसे आप पोल ऑफ़ पोल कह सकते है। क्या लगता है कौन जीतेगा?
बीजेपी-40-45%
कांग्रेस-30-35%
आप-15-20%
अन्य-3 -5%
ये आंकड़े देखने के बाद तो यही पता चल रहा है की इस बार गुजरात की जनता किस पार्टी को जिताना चाहती है. इस फाइनल ओपिनिय पोल में बीजेपी को 40-45 प्रतिशत, कांग्रेस को 30-35 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 15-20प्रतिशत, अन्य को 3 -5 प्रतिशत है।. https://clueinfo.com/gujarat-election-and-himachal-election-political-analysis/